खास खबर
									
										रपट पर बही जीप, बाल-बाल बचे 10 जीप सवार
									
									
										
										सिरोही ब्यूरो न्यूज़
आबूरोड में भयंकर हादसा
रिपोर्ट हरीश दवे
आबूरोड में डेरी रपट से गुजर रही जीप असंतुलित होकर पलट गई। घटना की जानकारी रपट किनारे मौजूद जनो,
ग्रामीणों व रीको पुलिस ने ततपरता दिखाई और सामूहिक बचाव के प्रयत्न से दस जनों को भारी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया।
 
इस दौरान छापरी (रीको थाना) पुलिस चौकी प्रभारी रामावतार मीणा मय टीम मौके पर पहुचे।
 
- जीप में आबूरोड से डेरी जा...